computer internet and network one liner question in hindi||important question for computer exam||computer related one liner question in hindi||
1.भारत में पहला इंटरनेट कनेक्शन प्रयोग करने वाला संस्थान नेशनल इन्फोर्मटिक सेंटर कहां स्थित है ।
Answer- नई दिल्ली
2.अमेरिका के रक्षा विभाग द्वारा किस सन में इंटरनेट का प्रारंभ किया गया।
Answer-1969
2.किस सॉफ्टवेयर कंपनी ने अपना शैक्षणिक पोर्टल अनलिमिटेड पोटेंशियल भारत में आरंभ किया है।
Answer- माइक्रोसॉफ्ट
3.इंफॉर्मेशन सुपर हाईवे किसे कहा जाता है।
Answer- इंटरनेट
4.विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा कब भारत में प्रारंभिक तौर पर गेट फ्री इंटरनेट सेवा प्रारंभ की।
Answer- 15 अगस्त 1995
5.भारत का पहला साइबर ग्रामीण केंद्र किस राज्य में संचालित हुआ था।
Answer- उत्तर प्रदेश
6.इंटरनेट के जनक कौन है।
Answer- Vint cerf
7.इंटरनेट से अलग-अलग वेबसाइट पर जाना और उनका अवलोकन करना क्या कहलाता है।
Answer- सर्फिंग
8.विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क कौन सा है।
Answer- Arpanet
9.वेबसाइट में प्रयुक्त एड्रेस को क्या कहा जाता है।
Answer- URL
10.इंटरनेट का पूरा नाम क्या है।
Answer- International network
11.इंटरनेट का शुरुआती नाम क्या था।
Answer- ARPANET
12.किसी पेज को WWW पर डालने के लिए आपके पास क्या होना आवश्यक है।
Answer- वेब सर्वर
13.भारत की सिलिकॉन वैली कहां स्थित हैं।
Answer- बंगलुरू में
14.उस वेबसाइट का नाम क्या है जिसने क्रिकेट मैच फिक्सिंग प्रकरण से पर्दा हटाया।
Answer- तहलका डॉट कॉम
15.जंक ईमेल को और क्या कहते हैं।
Answer- स्पेम
16.इंटरनेट का पहला सफल सॉफ्टवेयर कौन सा है।
Answer- मोजेक(MOSAIC)
17.IP address कितने अंको से मिलकर बनता है।
Answer- 4
18.वाइड एरिया नेटवर्क में नेटवर्क माध्यमों का प्रयोग किया जाता है।
Answer- संचार उपग्रह
19.सबसे धीमी इंटरनेट कनेक्शन सेवा कौन सी है।Answer- केबल मॉडेम
20.TCP और IP किसने बनाया।
Answer- IBM
it trends and technologi one liner question in hindi
internet-webpag designing one liner question in hindi
https://boperating-system-one-liner-question-in-hindi
0 Comments