Hello दोस्तो आज की पोस्ट में हम आपको Al से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायेगे।AI का फुल फॉर्म क्या हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या हैं,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कार्य क्षेत्र(Application Of Artificial Intelligence),आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी(AI Technology)कौन कौन सी हैं,AI से संबंधित one liner महत्वपूर्ण प्रश्न (important question Answer) और महत्वपूर्ण फुल फॉर्म ( important Full Form).
Artificial Intelligence
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या हैं
AI का फुल फॉर्म होता हैं Artificial Intelligence(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर science की एक शाखा होती हैं जो कंप्यूटर को मानव जैसा व्यवहार करने तथा मानवों की तरह किसी कार्य को सम्पन्न कर सकने से सम्बन्धित हैं।
किसी मशीन में मानव की तरह सोचने की क्षमता को विकसित करना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कार्य क्षेत्र(Application Of Artificial Intelligence)
1 . रोबोटिक(Robotics)
2. मौसम की भविष्यवाणी(Weather Forecasting)
3. एक्सपर्ट सिस्टम(Expert System)
4. गेम प्लैइंग(Game Playing)
5. कंप्यूटर साइंस(Computer Science)
6. कंप्यूटर विशन(Computer Vision)
7.अनुमानी वर्गीकरण( Heuristic Classification)
AI टेक्नोलॉजी(AI Technology)
1.नैचुरल लैंग्वेज जनरेशन(Natural Language Generation)
2.बाइमेट्रिक सिस्टम(Biometrics)
3.रोबोटिक्स प्रोसेस आॅटोमेशन(Robotics Process Automation)
4.वर्चुअल एजेंट(Virtual Agent)
5.डिसीजन मैनेजमेंट(Decision Management)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस महत्त्वपूर्ण प्रश्न(Artificial Intelligence Important Question Answers)
1.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Ai) का आविष्कार किसने किया था
Answer- John MeCarthy
2.कंप्यूटर की सोचने और समझने की शक्ति क्या कहलाती हैं।
Answer- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
3.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Artificial Intelligence) में
कौन सी programming language का प्रयोग किया जाता हैं।
Answer- LISP
4.LISP का Full Form क्या होता हैं।
Answer-List processing
4.LISP का आविष्कार किसने किया था।
Answer-John MeCarthy
5.LISP का आविष्कार किस सन में हुआ था।
Answer-1958
6.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या हैं।
Answer-एक मशीन को बुद्धिमान बनाना
7.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जनक किसे कहा जाता हैं।
Answer-John MeCarthy
8.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इतिहास कब से शुरू हुआ।
Answer-1943
9.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) के सन्दर्भ में Perception किससे संबंधित डाटा को अर्थपूर्ण तरीके से रखता हैं।
Answer-सेन्सर्स से प्राप्त
10.Preception क्या हैं।
Answer-मस्तिक संबंधी सूचना को प्राप्त,इन्टरप्रेट और
वयवऻस्थत करने के तरीका Perception कहलाता हैं।
11.प्रोलाग PROLOG क्या हैं
Answer- AI programming Language
महत्त्वपूर्ण फुल फॉर्म (Important Full Form)
AI- Artificial Intelligence
4GL- Fourth Generation Languages
5GL-Fifth Generation Languages
KB-Knowledge Base
LISP-List Processing
NLG-Natural Language Generation
NLP-Natural Language Processing
NLU-Natural Language Understanding
NN-Neural Network
QR-Quantitative Reasoning
TSP-Traveling Salesman Problem
ICAI-Intelligent Computer-Aided Instruction
ITS-Intelligent Tutoring System
0 Comments