कंप्यूटर की पीढ़ियां(Generation Of Computer)
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर(First Generation of computer)
1.प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का सन् लगभग 1946 से 1955 तक माना जाता है।
2.प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में वेक्यूम ट्यूब का use किया जाता था।
3.प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े होते थे।
4. इस पीढ़ी के कंप्यूटर गति में बहुत धीमे होते थे और इनका मूल्य भी अधिक था।
ENIAC,EDSAC,EDVAC, UNIVAC-1, UNIVAC-2, IBM -701,
दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर(Second Generation of computer)
1.दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का सन् लगभग 1955 से 1965 तक माना जाता है।
2.दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में वेक्यूम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर का उपयोग होने लगा।
3.दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में छोटे गति में तेज और अधिक विश्वसनीय होते थे।
4.दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में आईबीएम 1401 प्रमुख है
5.दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर
IBM-1602, IBM-7094,CDS-3600,RCA-501
तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर(Third Generation of computer)
1.तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का सन् लगभग 1965 से 1975 तक माना जाता है।
2.तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का उपयोग किया जाता था।
3.इससे बने कंप्यूटर आकार में छोटे गति में तेजी तथा विश्वसनीयता में बहुत अधिक होते थे।
4.तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों के साथ ही डिस्क ,टेप आदि का विकास हुआ।
5.तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में छोटे होने के साथ- साथ सस्ते भी थे।
IBM-360,IBM-370,CDC-3000,हनीवेल 6000
चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर(Fourth Generation of computer)
1.चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर का सन् लगभग 1975 से 1985 तक माना जाता है।
2.चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में माइक्रो प्रोसेसर का उपयोग होने लगा था।
3.एक सिलिकॉन चिप पर कंप्यूटर के सभी एकीकृत परिपथों को लगाया जाता है जिसे माइक्रो प्रोसेसर कहा जाता है।
STAR-1000, Macintosh,IBM-4341,CRAY-1
पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर(Fifth Generation of computer)
1.सन 1985 के बाद से अब तक का समय कंप्यूटर की पांचवीं पीढ़ी का हैं इसमें ऐसी कंप्यूटरों के निर्माण का प्रयास चल रहा है जिनमें कंप्यूटिग की ऊंची क्षमताओं के साथ साथ तर्क करने निर्णय लेने तथा सोचने की क्षमता हो।
2.पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का use किया जाता है।
Desktop, Laptop
What is input device//keyboard//mouse//joystick//scanner//tracball//microphone in hindi
50 one liner computer most important question in hindi
what is software||what is Hardware in hindi
Computer one liner Gk question in hindi
Computer one liner question for DCA,PGDCA and all competitive exam
Computer Fundamental quiz in hindi
Artificial intelligence क्या हैं
0 Comments